¡Sorpréndeme!

Mann AtiSundar | 4 Oct 2024 | EP 438 | राधिका की वापसी का रहस्य: | DangalTV

2024-10-04 79 Dailymotion

आज के "मन अतिसुंदर" एपिसोड में आप कुछ बेहद रोमांचक देखेंगे।
रानी के भाई राधिका की सच्चाई उजागर करने के लिए एक योजना बनाते हैं। वह परिवार के सदस्यों पर आरोप लगाते हुए कहते हैं कि उनके कारण ही राधिका ने अपनी जान दी और मरी। उन्होंने कहा कि राधिका इन्हीं लोगों के कारण वापस आएगी, इसलिए परिवार के इन सदस्यों को घर से निकाल देना चाहिए। बाद में, दिव्यम कहता है कि राधिका उसकी पत्नी थी और वह उससे सबसे ज्यादा प्यार करती थी। उसने सोचा था कि राधिका केवल उसके लिए वापस आएगी, इसलिए उसे ही घर छोड़ देना चाहिए। यह सब देखकर रानी गुस्से में आ जाती है। #manoranjannews #dangaltv #manatisundar #मनअतिसुंदर #radhika #divyum #rani